Dr Vandan H KumarFather of a 7 yr 4 m old boy2 years agoA. आपके बच्चे को कब्जियत की तकलीफ है। काफी बार फाइबर वाला खाना खाने के बाद भी ऐसी तकलीफ हो सकती है। आपके तरफ से आपको बच्चे को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाना है और फाइबर वाला खाना देना है और साथ में पपैया ओट्स सौंफ का पानी दे सकते हैं जिससे काफी फायदा मिलता है। इससे अगर तकलीफ में बहुत राहत नहीं होती है तो डॉक्टर आपको कब्जियत की दवा लिखकर देगा।
आपको यह भी पता होना चाहिए कि ऐसी तकलीफ बdच्चों में समय के साथ अपने आप ठीक हो जाती है दवा से खाली राहत मिलती है ठीक नहीं होता है।
दवा में ज्यादातर पॉलीएथिलीन ग्लाइकोल बच्चे में दिया जाता है। इस दवा का डोज जरूरत अनुसाxर घटा और बढ़ा सकते हैं। दवा किस प्रकार लेनी है वह आपके डॉक्टर बताएंगे
Sarika guptaMom of 2 children2 years agoA. Hello there ma’am please do not worry about it too much and constipation is very common in babies and please give baby more rich fibre food and increase the amount of liquid and also give baby prune juice on daily basis.
Take care
Post Answer