Dr Vandan H KumarFather of a 7 yr 4 m old boy1 Year agoA. आपके बच्चे को दस्त यानी लूज मोशन है जिसके वजह से बच्चे में पानी की कमी हो सकती है इसके लिए जितनी बार दस्त हो उतने बार थोड़ा-थोड़ा बच्चे को ओ.आर.एस (ors) का घोल पिलाई है।
बच्चे को जो खाना दे सकते हैं: इसके अलावा चावल दाल और खिचड़ी पोहा उपमा दलिया नींबू पानी नारियल पानी और एप्पल बनाना और सादा खाना दिया जा सकता है। बच्चे को सब्जी का सूप भी दे सकते हैं.
बच्चे को आप दही और छाछ दे सकते हैं जिसमें नेचुरल प्रोबायोटिक्स होता है।
बच्चे को जो खाना नहीं दे सकते: बच्चे को आप ऊपर का दूध नहीं दे सकते सेरेलैक नहीं दे सकते बच्चे को आप दूध का कोई भी बना हुआ प्रोडक्ट (दही और छाछ के इलावा) नहीं दे zसकते।
बच्चे को glucon-d फ्रूट का जूस और मीठा जूस या बाहर का जूस या सोडा चाय कॉफी नहीं दे सकते।
इसके बाद डॉक्टर से मिलना है जो आपको बताएंगे कि और कोई दवा की जरूरत है कि नहीं
RashmiMom of a 11 yr old girl1 Year agoA. Entrogermina as of now you can give two times in the day for three days follow you’ll have to check with your doctor to know and understand what is the reason behind it as further treatment and medication can only be suggested on the basis of diagnosis that they may
Post Answer