RashmiMom of a 11 yr old girl1 Year agoA. देखो सबसे बड़ी चीज़ होती है जब बच्चा नाम पे ध्यान नहीं देता हम कुछ भी बोलते रहते हैं मर्द TV की राय मोबाइल की राय यही चीज़ों पर ग़ौर करता है इसका मतलब है कि बच्चा आपको नहीं सुनता बच्चे को समझ नहीं आता क्या करने की ज़रूरत है जो भी थेरेपीज आपकी डॉक्टर्स बता रहे हो आप सब करवाइए पर मैं अपनी तरफ़ से आपको सलाह दूंगी कि होम्योपैथिक ट्रीटमेंट ज़रूर लें क्योंकि अगर माइली ऑटिज़्म है तो ट्रीटमेंट से बहुत मदद मिलेगी और डॉक्टर आपको कभी सलाह नहीं देंगे और मैं अपनी तरफ़ से बता रही हूँ कि इससे बोहोत मदद मिलती इसके अलावा TV और मोबाइल बच्चे का बंद करें जो भी आप से खाना चाहते हैं अपने तौर पे सिखाएं और बच्चे को आयरन सप्लीमेंट ज़रूर दें कोशिश करे पिक्चर को फ़ोटो दिखा के सिखाएंगी देखो इसमें बच्चा ब्रश कराया बचा खाना खा रहा इससे भी बच्चे को समझने में आसानी होती है Write Your Answer Here
Post Answer