Amania AsifMom of 2 children5 months agoA. apne bache ko ap halka garam pani baith kr roz pilaye...khane mein aloo bukhara tarbooz ...naspati ...injeer( figs) do....khoob pani pilao...palak..saag do....sab theek hojayega.
Dr Vandan H KumarFather of a 7 yr 4 m old boy1 Year agoA. आपके बच्चे को कब्जियत की तकलीफ है। काफी बार फाइबर वाला खाना खाने के बाद भी ऐसी तकलीफ हो सकती है। आपके तरफ से आपको बच्चे को ज्यादा से ज्यादा पानी पिलाना है और फाइबर वाला खाना देना है और साथ में पपैया ओट्स सौंफ का पानी दे सकते हैं जिससे काफी फायदा मिलता है। इससे अगर dतकलीफ में बहुत राहत नहीं होती है तो डॉक्टर आपको कब्जियत की दवा लिखकर देगा।
आपको यह भी पता होना चाहिए कि ऐसी तकलीफ बच्चों में समय के साथ अपने आप ठीक हो जाती है दवा से खाली राहत मिलती है ठीक नहीं होता है।
दवा में ज्यादाdतर पॉलीएथिलीन ग्लाइकोल बच्चे में दिया जाता है। इस दवा का डोज जरूरत अनुसार घटा और बढ़ा सकते हैं। दवा किस प्रकार लेनी है वह आपके डॉक्टर बताएंगे
Post Answer