Dr Vandan H KumarFather of a 7 yr 6 m old boy4 years agoA. बच्चे को ज्यादा से ज्यादा घर का खाना दीजिए बच्चे को पैकेट वाला खाना मत दीजिए और बच्चे को भीड़भाड़ वाले इलाके में मत लेकर जाइए ज्यादातर खुली हवा में खेलेगा बच्चा और घर का खाना खाएगा दूध पिएगा फल फ्रूट सब्जी लेगा तो उसका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और समय-समय पर उसका टीकाकरण पूरा कीजिए
RashmiMom of a 11 yr 2 m old girl4 years agoA. Aap बच्चे को अच्छा खिलाने बच्ची के लिए ज़्यादा से ज़्यादा फल खिलाएं बच्चों को नारियल का पानी दें और घर का बना हुआ ही खाना खिलाएं तला हुआ यह जंग फ़ूड अवॉयड करें जब तक आप कर सकते हैं उसके अलावा आप चाहें तो डॉक्टर से बात करके वाइटमैन सप्लीमेंट भी शुरू कर सकते हैं
Post Answer