Dr Vandan H KumarFather of a 7 yr 4 m old boy2 years agoA. आपके बच्चे को दस्त यानी लूज मोशन है जिसके वजह से बच्चे में पानी की कमी हो सकती है इसके लिए जितनी बार दस्त हो उतने बार थोड़ा-थोड़ा बच्चे को ओ.आर.एस (ors) का घोल पिलाई है।
बच्चे को जो खाना दे सकते हैं: अगर बच्चा मां का दूध पीता है तो वह दे सकते हैं इसके अलावा चावल दाल और खिचड़ी पोहा उपमा दलिया नींबू पानी नारियल पानी और एप्पल बनाना और सादा खाना दिया जा सकता है। बच्चे को सब्जी का सूप भी दे सकते हैं.
बच्चे को आप दही और छाछ दे सकते हैं जिसमें नेचुरल प्रोबायोटिक्स होता है।
बच्चे को जो खाना नहीं दे सकतेs: बच्चे को आप ऊपर का दूध नहीं दे सकते सेरेलैक नहीं दे सकते बच्चे को आप दूध का कोई भी बना हुआ प्रोडक्ट (दही और छाछ के इलावा) नहीं दे सकते।
बच्चे को glucon-d फ्रूट का जूस और मीठा जूस या बाहर का जूस या सोडा चायx कॉफी नहीं दे सकते।
इसके बाद डॉक्टर से मिलना है जो आपको बताएंगे कि और कोई दवा की जरूरत है कि नहीं
Sunita MahatoMom of 2 children2 years agoA. loose motion ho rhe hai may be because of weather conditions... indigestion also..
give oral rehydration solution ORS to baby..
keep baby well hydrated
apply coconut oil on tummy area and gently massage in circular motion
Post Answer