Author of questionMom of 2 children1 Year agoA. Mera beta 2 year 8 month ka h usko 5 din se sardi jukam ho gya h uski nose bhut bah rhi h alegra de rhi hu kuch bhi rhat nhi h kal se feavar bhi aa rha h khansi bhi aa rhi h runy nose se bhut pareshan h kuch kha pe nhi rha h
Dr Vandan H KumarFather of a 7 yr 4 m old boy1 Year agoA. बहुत बार ये वातावरण बदलने से भी होता है और काफी बार वायरल इंफेक्शन के वजह से भी होता है।
बच्चे को साधारण गर्म पानी और गर्म दूध भी दे सकते हैं। बच्चे के नाक में सलाइन ड्रॉप्स डाल सकते हैं जिससे नाक की सर्दी और गले की सर्दी और खांसी कम होगी।
सिरप Allegra 5 ml दिन में दो बार दे सकते हैं जिससे सर्दी और नाक का पानी और साधारण खासी में कमी आएगी।
बच्चे को ठंडी लगे तो गर्म कपड़े पहना सकतेf हैं
बच्चे को अदरक तुलसी हनी का पानी दिया जा सकता है और हल्दी वाला दूध भी थोड़ी मात्रा में दी जा सकती है।
2 से 3 दिन में ठीक ना हो तोf डॉक्टर से मिलिए .
गीली खाँसी के लिए आप बच्चे को Syp Ascoril LS 5 मि.ली. दिन में दो बार दे सकते हैं
Post Answer