Dr Vandan H KumarFather of a 7 yr 8 m old boy2 years agoA. आपके बच्चे को दस्त यानी लूज मोशन है जिसके वजह से बच्चे में पानी की कमी हो सकती है इसके लिए जितनी बार दस्त हो उतने बार थोड़ा-थोड़ा बच्चे को ओ.आर.एस (ors) का घोल पिलाई है।
बच्चे को जो खाना दे सकते हैं: इसके अलावा चावल दाल और खिचड़ी पोहा उपमा दलिया नींबू पानी नारियल पानी और एप्पल बनाना और सादा खाना दिया जा सकता है। बच्चे को सब्जी का सूप भी दे सकते हैं.
बच्चे को आप दही और छाछ दे सकते हैं जिसमें नेचुरल प्रोबायोटिक्स होता है।
बच्चे को जो खाना नहीं दे सकते: बच्चे को आप ऊपर का दूध नहीं दे सकते सेरेलैक नहीं दे सकते बच्चे को आप दूध का zकोई भी बना हुआ प्रोडक्ट (दही और छाछ के इलावा) नहीं दे सकते।
बच्चे को glucon-d फ्रूट का जूस और मीठा जूस या बाहर का जूस या सोडा चाय कॉफी नहीं दे सकते।
इसके बाद डॉक्टरz से मिलना है जो आपको बताएंगे कि और कोई दवा की जरूरत है कि नहीं
RashmiMom of a 11 yr 3 m old girl2 years agoA. Entrogermina u can give but also u should check with your doctor as well as they can help u with the a proper medication as what I’m suggesting is basically a probiotic but a proper medication is good to take from a pead for the chuld
Post Answer