Author of questionMom of a 7 yr 2 m old girl2 years agoA. Doctor sirf nasal spray diya h doctor ne aur bola h 10 din tk aur rhi then it could be asthmatic 2 month se jyada ho chuke h koi fark Nhi pdd rha h
Dr Vandan H KumarFather of a 7 yr 4 m old boy2 years agoA. बहुत बार ये वातावरण बदलने से भी होता है और काफी बार वायरल इंफेक्शन के वजह से भी होता है।
बच्चे को साधारण गर्म पानी और गर्म दूध भी दे सकते हैं। बच्चे के नाक में सलाइन ड्रॉप्स डाल सकते हैं जिससे नाक की सर्दी और गले की सर्दी और खांसी कम होगी।
सिरप Maxtra 5 ml दिन में दो से तीन बार दे सकते हैं जिससे सर्दी और नाक का पानी और साधारण खासी में कमी आएगी।
बच्चे को ठंडी लगे तो गर्म कपड़े पहना सकते हैंz
बच्चे को अदरक तुलसी हनी का पानी दिया जा सकता है और हल्दी वाला दूध भी थोड़ी मात्रा में दी जा सकती है।
2 से 3 दिन में ठीकz ना हो तो डॉक्टर से मिलिए .
गीली खाँसी के लिए आप बच्चे को Syp Ascoril LS 5 मि.ली. दिन में दो बार दे सकते हैं
Post Answer