Kanika GoelMom of a 3 yr 2 m old boy2 years agoA. सर्दी होने पर आप रात मे बच्चे के सोने समय थोड़ा सा जायफल सरसों तेल में रगड़ कर बच्चे की छाती में लगा के ढक के सुलाइए इससे बच्चे को गरमाहट मिलती है। स्टीम देने से भी बच्चे को राहत मिलती है
Dr Vandan H KumarFather of a 7 yr 6 m old boy2 years agoA. बहुत बार छोटे बच्चे को वातावरण बदलने से सर्दी खांसी की तकलीफ हो जाती है। बच्चे के नाक में सलाइन ड्रॉप्स डालिए हर 2 से 3 घंटे में। आप बच्चे को इनडायरेक्ट स्टीम इनहेलेशन भी दे सकते हैं। बच्चे के अगल-बगल का वातावरण बहुत ज्यादा ठंडा से गर्म zऔर गर्म से ठंडा ना हो इस बात का ध्यान रखिए .
अगर दो से 3 दिzन में बच्चे को राहत नहीं मिलती है तो डॉक्टर से मिलना पड़ेगा
Post Answer