आपने अक्सर लोगों से सुना होगा कि औरतों का जीवन संघर्ष से भरा होता है और अगर इतिहास देख लिया जाए तो यह बात समय-समय पर साबित भी होती रही है। हमें पुरुषों से पीछे रहना है, वे ही परिवार का मुख्य आधार होते हैं, अधिकतर यही परिवार में भी देखने को मिलता है। इस युग में जहाँ महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, हर जगह बराबरी से खड़ी हैं, फिर भी यह सोच खत्म नहीं हो पा रही है।
क्या कभी हम इस बात पर विचार करते हैं कि इसका क्या कारण है? क्यों यह मानसिकता समाज से खत्म नहीं हो पा रही है? इसका कारण हम खुद हैं और कोई नहीं, क्योंकि हमको पीछे रहने की आदत पड़ चुकी है और यही सीख हमसे हमारी संतानों में भी जाती है।
इसके साथ-साथ अधिकतर घरों में पल-पल हमें इस बात का एहसास कराया भी जाता रहता है कि घर की ज्यादा जिम्मेदारी महिलाओं पर होती है। हम महिलाएं इस बात को मानती भी हैं, उसे मजबूरी का नाम देती हैं और सोचती हैं कि यह बात सही है।
पर हम लोग यह बात क्यूँ भूल जाती हैं कि जिम्मेदारी और मजबूरी में फर्क होता है। ईश्वर ने हमें यह जिम्मेदारी इसलिए दी है क्योंकि हम ही इसके लायक हैं। पर अब हमें खुद इनको बदलना होगा। सबसे पहले अपनी मानसिकता को बदलना होगा, खुद को बदलना होगा और शुरुआत अपने घर से ही करनी होगी। समय के साथ परिवर्तन ही परिवार को एक मजबूती देता है।
हम सभी के पास 24 घंटे ही होते हैं, उतने ही समय में हमें अपने और परिवार के लिए समय निकालना होता है। लेकिन कुछ लोग उनका इस्तेमाल ऐसे करते हैं कि दुनिया उनके काम को याद रखती है पर कुछ लोग अपना समय यह कह कर निकाल देते हैं कि समय ही नहीं मिला तो क्या काम करें पर हम ये भूल जाते हैं कि समय तो इतना ही रहेगा और इतने में ही सब कुछ करना है। तो किस तरह से खुद को और अपने परिवार को नई सोच के साथ आगे लेकर चलें।
आइए जानते हैं कैसे खुद को और अपने अमूल्य समय को व्यवस्थित करें:
अगर आप बहुत छोटे बच्चे की माँ है तो बिल्कुल आपका पूूरा दिन बहुत व्यस्त होता है। बच्चे के सुुबह सो कर उठने से रात के सोने तक बहुत सारा काम होता है। बच्चे का खाना ,नहलाना ,साफ सफाई आदि पर खुद के लिए भी समय निकालना है।
अब बात करें सप्ताह की, आप अपने काम को दिन के हिसाब से भी कर सकतीं है जैसे अगर आप अपने रोज के काम में बहुत ज्यादा व्यस्त रहती हैं तो अपने काम को दिन के हिसाब से रख लें। जैसे कौन सा काम कब करना है तो यह और भी आसान हो जाता है जैसे –
फिर देखिए आपका पूरा हफ्ता कैसे निकल जाएगा आपको पता भी नहीं चलेगा, आप बहुत अच्छा महसूस करेंगी। जीवन के प्रति सकारात्मक नजरिया और आपका आत्मविश्वास बढे़गा। अगर खुद को बदलना है, बच्चों को अच्छे और नियमित जीवन की सीख देनी है तो पहले खुद उसमें ढलना होगा, इस सोच से बाहर आना पड़ेगा कि हमारी जिदंगी तो अब कट गई। बच्चों को हर माता-पिता अच्छी ही शिक्षा देना चाहते हैं और याद रखें हम उनके साथ रहते हैं, वे हमें भी देखते हैं कि हम क्या करते हैं। इसलिए खुद पर भी ध्यान देना बहुत जरूरी है।
आप अपनी राय भी रखें और जरूर बताएं इस विषय में आपकी क्या राय है।
धन्यवाद।
This post was last modified on June 24, 2021 4:40 pm
As a new mom it is natural to feel overwhelmed about things. Learning how to…
A new baby brings a lot of happiness to the family. The pregnancy news starts…
“What’s in a name” - The famous line from the play Romeo and Juliet by…
Getting your little one's nursery ready can be one of the most memorable experiences in…
"The moment a child is born, a mother is also born." This quote cannot be…
After the COVID pandemic, monkeypox has come out as another unusual virus that is outbreaking…