- Home एक वादा नाजुक स्पर्श का
एक वादा नाजुक स्पर्श का
माँ बनना एक अनमोल तोहफा है हमारे लिए। हैं न ? एक ऐसा पल जिसे अनुभव करते ही सब दर्द भूल जाते हैं। लेकिन कुछ चिंताएं भी होती हैं कि कैसे और क्या करु। आप में कुछ अभी माँ बनी होंगी या बननेवाली होगीं तो आपके लिए कुछ टिप्स ताकि आप अपने नाजुक शिशु को एक नाजुक एहसास दे सकें।
माँ बनना इतना आसान नहीं होता हर पल हर लम्हा बैचेनी में कटता है, फिर जब पहली बार हम अपने नन्हे से बच्चे को देखते हैं तो पलभर में तो विश्वास ही नहीं होता की माँ बन चुकी हैं हम।पहली बार अपने नन्ही सी जान को गोद में लेते ही जो आँखों में चमक और खुशी के आँसु आते हैं वो बयां नहीं कर सकती।
पर सिर्फ माँ बन जाना काफी नहीं ,उसके बाद हमें माँ का हर फ़र्ज़ अब निभाना हैं अपने बच्चे का खास ख्याल रखना है।वो नाजुक है अभी,हमें वादा करना होगा अपने आप से, एक माँ से, अपने बच्चे को नाजुक स्पर्श देने का ।उसके छोटे छोटे हाँथ, पैर इतने नाजुक होते हैं की उन्हें उठाने में हमें डर लगता है, पर एक माँ सीख़ जाती है अपने बच्चों को किस तरह रखना है।
जब हम अपने बच्चे को अपने गोद में पहली बार लेते हैं तो अपनेआप से वादा करते हैं अच्छी परवरिश, अच्छे संस्कार देने का ।
अब हमें वादा निभाना हैं , उन्हें पालने का जो दूध पिलाने से शुरु होता हैं। जी हाँ, स्तनपान कराने से पहले अपने स्तन को साफ पानी से पोछें फिर दूध पिलायें।मालिश हमेशा दूध पिलाने से पहले करें और हल्के हाथों से करें।नहाने के लिए हमेशा गुनगुना पानी इस्तेमाल करें।नरम साफ कपड़ें ही इस्तेमाल करें।बच्चेकी त्वचा बहुत कोमल होती हैं उसे मुलायम कपड़ें में ही लपेटकर रखें।माँ बनना सुखद हैं पर जिम्मेदारी निभाना एक एहसास जो हमें माँ बनने का एहसास कराता हैं। थोड़ी तकलीफ़ तो होती है पर सुकून भी बहुत मिलता है।
तोहम अपने आप से आज वादा करते हैं माँ बनना हैं तो माँ की हर जिम्मेदारी भी अच्छे से निभाएंगे अपने नाजुक बच्चे को अपना नाजुक स्पर्श देकर ।
हैं ना ? हाँ वादा है हमारा “एक वादा नाजुक स्पर्श का” |
Disclaimer: The views, opinions and positions (including content in any form) expressed within this post are those of the author alone. The accuracy, completeness and validity of any statements made within this article are not guaranteed. We accept no liability for any errors, omissions or representations. The responsibility for intellectual property rights of this content rests with the author and any liability with regards to infringement of intellectual property rights remains with him/her.
- RELATED ARTICLES
-
How to Cope with Sleeplessness as a Young Mom
-
कैसे बनाई जाए राजस्थान की स्वादिष्ट और ज़ायकेदार दाल बाटी
-
एक ही स्थान पर संवर रही है बच्चों एवं महिलाओं की ज़िन्दगी
-
Homemade Healthy & Delicious Porridge for Babies Above Six Months
-
Fighting and Losing to Infertility and Voila! I'm a Mom Today!
-
From Nap-Time To Feeding, These New Moms Capture Parenting Challenges In 10 Hilarious Cartoons!